निकली एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-रोशन सिंह
पीडीडीयू नगर। पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्मस्थली बिहार के पश्चिमी चंपारण से अटेवा एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में निकली एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा सोमवार की देर रात शहर के मानसनगर पहुँची।जिलाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में इसका जोरदार स्वागत किया गया।वही मंगलवार को मानस नगर के सामुदायिक भवन में एक सभा का आयोजन किया गया। इसमें वक्ताओं ने पुरानी पेंशन के लिए हुंकार भरी।
इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा कि एक जून से शुरू हुई यात्रा बिहार,उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़,तेलांगना,महाराष्ट्र आदि राज्यों से होकर पहले चरण में मुंबई तक जायेगी। कहा कि यात्रा महात्मा गांधी के सत्याग्रह आंदोलन से प्रेरित है।यह आंदोलन पुरानी पेंशन की बहाली व निजीकरण की समाप्ति चलता रहेगा।यह आंदोलन आर्थिक आजादी व सार्वजनिक सम्पत्तियों को बचाने की लड़ाई है।यह देश बचाने का भी आंदोलन है। कहा कि रथयात्रा के माध्यम से शिक्षक कर्मचारियों के आंदोलन को जनांदोलन में परिवर्तित करना है।वही अमरीक सिंह,राजेन्द्र पाल, विजय प्रताप बुढ़नपुरी आदि वक्ताओं ने भी सभा को सम्बोधित किया।इस मौके देवेंद्र प्रताप सिंह,दिवाकर सिंह,प्रमोद कुमार,रिंकू यादव, अवधेश सोनकर,संजय सिंह, निर्मल यादव,दुर्गेश सिंह, रामजी यादव,रामदिलास, ओमप्रकाश निराला,प्रशांत सिंह,अरविंद सिंह,रामअनन्त सिंह,नरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।सभा की समाप्ति के बाद यात्रा पुनःआरम्भ होकर वाराणसी के लिए रवाना हो गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)