आजमगढ़ : मृतक के भाई और पत्नी के बयान ने उलझाया मामला

Youth India Times
By -
0

हरिकांत की हत्या बनी अबूझ पहेली
रिपोर्ट : वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। पैसों के लेन-देन को लेकर मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बिजरवां गांव के समीप हाइवे सर्विस लेन पर रविवार की रात प्रापर्टी डीलर हरिकांत यादव की गोली मारकर की गई हत्या के मामले ने पुलिस को भी उलझन में डाल दिया है। वारदात को लेकर मृतक की पत्नी और भाई के समाचार पत्र एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जो बयान सामने आए हैं उसने वारदात की कड़ी को और उलझा दिया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोजरापुर ग्राम निवासी प्रापर्टी डीलर हरिकांत यादव की रविवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में सोमवार को मृतक पक्ष की ओर से जो बयान मीडिया को मिला कि घटना से पहले मृतक को फोन कर कारोबार में सहयोगी रहे लोगों द्वारा बुलाने पर वह उनसे मिलने के लिए जा रहा था तो पत्नी ने उन्हें घर से बाहर जाने के लिए मना किया लेकिन हरिकांत ने पत्नी की बात अनसुनी कर दी और घर से निकल गया। इसके बाद उसे बुलाने वालों ने उसकी हत्या कर दी। वहीं यह बात भी पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे मृतक के भाई ने बताया कि मेरा भाई शाम को घर से निकला और सुबह पैसों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद के बाद उसकी कारोबार में सहयोगी रहे लोगों ने गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया। मृतक के भाई का यह बयान कि मुंबई में रहने वाली बहन को हरिकांत ने फोन पर अपने को मुसीबत में फंसने और अपनी हत्या की आशंका जता दी थी और रात में बहन के बताने पर वह अपने पुत्र के साथ भाई की तलाश में निकला तो भाई बिजरवां गांव के समीप सर्विस लेन पर मृत हालत में मिला। फोन पर जानकारी मिलने के बाबत उसने समय के बारे में रात के करीब नौ बजे सूचना मिलने और मौका ए वारदात पर पहुंचने की बात कही है। दोनों बातों के बीच उपजे विरोधाभास कुछ और कहानी बयां कर रहे हैं। बाकी तो अभी पुलिसिया छानबीन बाकी है। देखना यह है कि इस रहस्य से पुलिस पर्दा कब तक उठा पाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)