आजमगढ़ में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का बड़ा बयान

Youth India Times
By -
0

बोले- भोजन की थाली के सहारे भाजपा फिर से जीतेगी
आजमगढ़। निषाद पार्टी के अध्यक्ष व प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद शुक्रवार को आजमगढ़ पहुंचे। राहुल प्रेक्षागृह उन्होंने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम से इतर मीडिया से बात करते हुए संजय निषाद ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि विपक्षी दल भले ही निशाना साध रहे हों लेकिन केंद्र सरकार की योजनाओं से मछुआ समाज को काफी लाभ पहुंचा है। केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरा होने को भी इससे जोड़ते हुए कहा कि एक बार फिर पार्टी भोजन की थाली के सहारे लोकसभा के चुनाव में बीजेपी के साथ जीत हासिल करने का काम करेगी। मंत्री ने कांग्रेस, सपा व बसपा पर निशाना साधा। कहा कि मछुआ समाज के आरक्षण के मुद्दे को लेकर पूर्व की सरकारों ने कई जगह उलझाने का काम किया। लेकिन बीजेपी की सरकार ने मामले में ठोस कदम उठाया है, जिससे मछुआ समाज को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मछुआ समाज ने आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
त्रेता युग में भगवान राम की नैया पार मछुआ समाज ने लगाई थी लेकिन ऐसे समाज को पिछली सरकारों ने बीच मझधार में छोड़ दिया था। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना में 26000 करोड़ मछुआ समाज के लिए दिया गया है। जिसमें महिलाओं को 60 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी। इसके अलावा मछुआ कल्याण कोष में आवास व अन्य सुविधाओं को देना है। सात जून को पदयात्रा निकालकर धन्यवाद ज्ञापित किया जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)