मैं बालिग हूं, मजहब की दीवार तोड़ रूबीना से बनी रूबी, प्रेमी से रचा ली शादी
By -Youth India Times
Wednesday, June 07, 20231 minute read
0
बहराइच। जिले में एक युवती ने अपने प्रेमी को पाने के लिए मजहब के दीवार तोड़ दी। धर्म परिवर्तन कर वह रूबीना बेगम से अपना नाम रूबी अवस्थी रख लिया। इसके बाद अपने प्रेमी से शादी कर ली। युवती का यह कदम से जिले में चर्चा में है। विवाह के बाद वह अपने प्रेमी से घर चली गई है। कोतवाली देहात के एक गांव निवासी 18 वर्षीय युवती का गांव के ही युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दो सप्ताह पूर्व रुबीना अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। पिता ने उसके प्रेमी के विरुद्ध कोतवाली देहात में अपहरण का मुकदमा दर्ज करवा दिया। इस दौरान प्रेमी और प्रेमिका मुंबई पहुंच गए। पुलिस ने दो समुदाय का मामला देख दोनों को मुंबई से बरामद कर लिया। सोमवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां पर रुबीना ने वकील दिनेश सिंह जायसवाल की ओर से धर्म परिवर्तन कर नाम रूबी अवस्थी रखने और प्रेमी से शादी करने की बात कही। युवती ने कहा कि मैं बालिग हूं। उसने अपने घर जाने से इनकार कर दिया। जिस पर कोर्ट ने सारे दस्तावेज देखने के बाद रुबीना उर्फ रूबी को स्वतंत्र रहने का आदेश दिया। अधिवक्ता दिनेश सिंह जायसवाल ने बताया कि कोर्ट के फैसले से दोनों खुश हैं। साथ ही परिवार अब हंसी खुशी रह रहा है। कोतवाली में दर्ज मुकदमा भी इसी आधार पर फाइनल हो जाएगा। कोर्ट के आदेश के बाद विवेचक अनुराग प्रताप सिंह ने युवती को लड़के पक्ष को सौंप दिया है।?