ग्राम प्रधान पुत्र समेत दो की चाकू घोंपकर कर निर्मम हत्या

Youth India Times
By -
2 minute read
0

एक नामजद दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मुहम्मदाबाद। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत बढ़ईपुर के ग्राम प्रधान राम लाल बिंद के पुत्र विकास उर्फ इंद्रजीत बिन्द 17 साल एवं उनके साढ़ू के पुत्र नोनहरा थाना अंतर्गत बौरी ग्राम निवासी सुनील बिंद 18 वर्ष की बीती रात चाकू मारकर हत्या कर दी गई। विकास बिंद बौरी निवासीअपने मौसेरे भाई सुनील बिंद व उसी गांव के एक अन्य साथी सुदामा बिंद के साथ रात में अपने गांव से बाहर शौच के लिए गया था कि वहां घात लगाए तीन युवकों ने इन दोनों की पेट में चाकू घोंप कर हत्या कर दी। दोनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तीसरा साथी सुदामा बिंद अपनी जान बचाकर गांव में आकर इसकी सूचना दी। तब लोगों को इसकी जानकारी हुई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रात में ही दोनों मृतकों के शव को कोतवाली लेकर चली आई तथा दोनों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया । वही मृतक विकास बिंद के पिता बढईपुर गाँव के ग्राम प्रधान रामलाल बिंद ने गांव के ही एक नामजद तथा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर बताया कि बीती रात हमारी बेटी खुशबू की शादी की छेकईया थी जिसमें रिश्तेदार आए हुए थे रात्रि में मेरा लड़का विकास उर्फ इंद्रजीत 16 वर्ष व सुनील बिंद 17 वर्ष गिनती बिंद व सुदामा बिंद पुत्र सुरेश बिंद निवासी गाँव बौरी थाना नोनहरा तीनों रात्रि लगभग 12.00 बजे शौच करने गांव के बाहर खेत में गए जहां पर रविंद्र बिंद पुत्र सीताराम निवासी बरईपुर अपने दो साथियों के साथ अचानक विकास उर्फ इंद्रजीत वह सुनील बिंद पर चाकू से हमला कर दिए जिसको देख सुदामा भागकर घर आया तथा परिजनों को इसकी सूचना दी जिसके बाद मैं स्वयं 2 लोगों के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा दोनों लोगों की मृत्यु मौके पर ही हो चुकी थी तथा अगल-बगल खून के छींटे पड़े थे। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन प्रारंभ कर दी।वही गुरुवार की सुबह पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों एवं ग्रामीणों से बातचीत कर जानकारी इकट्ठा की। इसके बाद पुलिस अधीक्षक एवं एसओजी की टीम के प्रभारी रामाश्रय राय ने संदेह के आधार पर तीन संदिग्धों को उठाकर कोतवाली में घंटों पूछताछ में जुट गई । वही मौके से घटना में प्रयुक्त चाकू भी पुलिस ने बरामद किया है ।एसपी ओमवीर सिंह ने इस दोहरे हत्याकांड को लेकर घंटों कोतवाली मोहम्मदाबाद में अपना डेरा जमाए रखा ।घटना के चलते पूरे गांव मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। वही घटना के संबंध में लोग तरह-तरह की चर्चाएं भी कर रहे हैं। कोतवाल घनानंद त्रिपाठी ने बताया कि बहुत ही जल्द घटना का पर्दाफाश कर हत्यारों की गिरफ्तारी होगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 6, April 2025