आजमगढ़ का नाम सुनकर किसी भी मंत्रालय में तुरंत हो जाता है काम

Youth India Times
By -
0

सांसद निरहुआ ने दिव्यांगजनों को निःशुल्क ट्राई साइकिल का वितरण
आजमगढ़। आजमगढ़ सदर सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपने भंवरनाथ स्थित कार्यालय से दिव्यांगजनों को निशुल्क ट्राई साइकिल वितरित कर उनके जीवन में रंग भरने का काम किया। इस दौरान सांसद निरहुआ ने यह भी कहाकि जिन पात्रों तक योजनाएं नहीं पहुंच पा रही है, उन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम हम खुद करेंगे और ऐसे पात्रों को शहर-गांव से खोज कर उन तक पीएम मोदी सीएम योगी तक की योजनाओं को पहुंचाने का काम करेंगे। मैंने सांसद बनने के बाद से ही अपने लोगों से अपील किया कि वे प्रत्येक जरूरतमंदों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का काम करें। उन्होंने कहाकि दिव्यांग जनों को आवास योजना सहित प्रत्येक योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। आजमगढ़ में केंद्र व प्रदेश सरकार ने 4 करोड़ से अधिक रूपया स्वास्थ्य इलाज के लिए सरकारों द्वारा भेजा गया। सरकार लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कटिबद्ध है। सपा को आड़ो हाथों लेते हुए सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहाकि वर्षो तक आजमगढ़ को गढ़ बताया गया लेकिन आज एक वर्ष में ही हमारे ससंदीय क्षेत्र में जितने कार्य हुए है वह अब तक कभी नही हो सके थे। आजमगढ़ की जनता ने मुझ पर भरोसा किया और मैं उनकी आवाज को पीएम नरेन्द्र मोदी, सीएम योगी से लगायत प्रत्येक मंत्री तक पहुंचाने का काम करता हूं और जनता की समस्याओं का निदान कराना मेरी प्राथमिकता है।
सांसद निरहुआ ने अपने अंदाज में कहाकि आजमगढ़ को चमकाने के लिए मुझ से जो भी हो पाएगा वह हम करेंगे, जनता के हर भरोसे पर आज हम खरा उतर रहे है। आजमगढ़ का नाम सुनकर किसी भी मंत्रालय में तुरंत काम हो जाता है क्योंकि काम ऐसा करो नाम हो, नाम ऐसा करो कि हर काम हो जाए। ट्राई साइकिल वितरण के दौरान सांसद प्रत्येक दिव्यांगों के पास गए और उनके जीवन की समस्याओं को भी जाना और बहुत से दिव्यांगों को उनके पेंशन जारी कराने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने यह भी कहकि अगर दिव्यांग जनों के आवास योजना में कोई दिक्क्त आ रही हो तो मुझे बताए हम उनकी समस्याओं का निराकरण कराएंगे। बताते चले कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की एडिप योजना के तहत 54 दिव्यांगों को ट्राइ साइकिल उपलब्ध कराया गया, आगे और भी इसी तरह वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह, प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव, विनीत सिंह रीशू, हरिकेश यादव, पारस यादव, राजेश भगत, अरविन्द चित्रांश, आलोक सिंह, बाबू राम चौहान, विनय सिंह सहित दिव्यांगजन व भाजपाजन मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)