बृजभूषण सिंह के काफिले पर पथराव

Youth India Times
By -
1 minute read
0

समर्थकों के दो गुट आपस में भिड़े, जमकर चलें कुर्सी-मेज
गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा में भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के एक कार्यक्रम में शनिवार को काफी हंगामा देखा गया. समाचार एजेंसी ने इस हंगामे का वीडियो जारी करते हुए बताया कि बृजभूषण सिंह के साथ सेल्फी लेने को लेकर उनके समर्थकों के दो गुट आपस में भिड़ गए और देखते-देखते हुए यह झगड़ा बड़े बवाल में बदल गया. बृजभूषण सिंह यहां गोंडा जिले में स्थित कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र के बरबट में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस कार्यक्रम के बाद वहां मौजूद लोगों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. समाचार एजेंसी के वीडियो में ये दोनों गुट एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकते नजर आ रहे हैं. हंगामा बढ़ता देख सुरक्षा कर्मियों ने बृजभूषण सिंह को वहां से बचाकर निकाला. खबर है कि कुछ लोगों ने उनके काफिले पर भी पथराव किया. बता दें कि डब्ल्यूएफआई के निवर्तमान प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह हाल के दिनों में कुछ महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे में हैं. दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में गुरुवार को उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न और पीछा करने के आरोपों को लेकर आरोपपत्र दाखिल किया. हालांकि इसमें उनके खिलाफ पोक्सो के तहत लगा गए आरोपों को रद्द करने की सिफारिश की।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 16, April 2025