गेस्ट हाउस में पुलिस का छापा, पकड़े गए छह युवक-युवतियां
By -
Friday, June 02, 20231 minute read
0
कुशीनगर। कुशीनगर जिले में कसया की एसडीएम और सीओ ने शुक्रवार को नगर में पकवा इनार के निकट संचालित एनके होटल में संयुक्त रूप से छापा मारा। वहां छह युवक-युवतियां पकड़ी गईं। होटल संचालक के पास वहां आने वालों का कोई ब्योरा नहीं था और न ही एनओसी थी। लिहाजा, एसडीएम ने होटल को सील करा दिया। युवतियों को उनके परिजनों को बुलाकर उनकी सुपुर्दगी में दिया जा रहा है। कसया नगर में संचालित इस होटल में अनैतिक कार्य किए जाने की शिकायत पर एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव और सीओ कुंदन सिंह ने दोपहर में पुलिस फोर्स के साथ छापा मारा। वहां छह युवक और छह युवतियां पकड़े गए। छानबीन की गई तो होटल में आने वालों का कोई ब्योरा नहीं था न ही रजिस्टर में दर्ज किया गया था।
Tags: