आजमगढ़: दुष्कर्म की वीडियो बना वायरल करने वाला पकड़ा गया
By -Youth India Times
Monday, June 26, 2023
0
रेप के दो अन्य आरोपी भी हुए गिरफ्तार रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जिले में बहला फुसलाकर अगवा करने तथा दुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आएदिन जिले के किसी न किसी थाने में इस तरह के आपराधिक मामले देखने को मिल रहे हैं। सोमवार को जिले के सरायमीर, सिधारी एवं रौनापार थाना क्षेत्र में पुलिस दुष्कर्म के मामले में आरोपित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। सरायमीर क्षेत्र के रहने वाले युवक ने बीते 24 जून को स्थानीय थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि तहबरपुर थाना क्षेत्र के चकिया दूबेरामपुर ग्राम निवासी सुरेंद्र यादव पुत्र राकेश यादव ने उसकी बहन को बहला-फुसलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। इस बाबत शिकायत करने पर आरोपी द्वारा अपशब्दों का प्रयोग करते हुए पीड़ित पक्ष को जान-माल की धमकी भी दी गई है। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने सोमवार की सुबह क्षेत्र के खपड़ा गांव चौराहे के समीप आरोपी सुरेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सिधारी थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने तथा शादी के लिए दबाव बनाने पर पीड़िता के साथ मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को सोमवार की सुबह हाइडिल चौराहे से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी राहुल यदुवंशी पुत्र वीरेंद्र यादव क्षेत्र के बेलनाडिह गांव का निवासी बताया गया है। इसी क्रम में रौनापार पुलिस ने सोमवार की सुबह क्षेत्र के बिसेनी का पूरा चौराहे से किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में आरोपित युवक को गिरफ्तार किया है। रौनापार क्षेत्र की रहने वाली किशोरी बीते 24 मई को गांव में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत अपनी सहेली के साथ रात करीब 11 बजे अपने घर लौट रही थी। उस दौरान रास्ते में दो युवकों ने पीड़िता को पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगे। शोर मचाने पर दोनों पीड़िता को मारे पीटे और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित किशोरी ने घर पहुंचकर आपबीती परिजनों को बताया। इस मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर रौनापार थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। सोमवार की सुबह पुलिस ने इस मामले में वांछित एक आरोपी रमेश यादव उर्फ राहुल पुत्र स्व० शिवबचन यादव निवासी ग्राम हैदराबाद मकरा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी है।