आजमगढ़ ब्रेकिंग : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की गोली लगने से मौत

Youth India Times
By -
0

मौके से तमंचा व कारतूस बरामद
आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के रेतवाँ चन्द्रभानपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके से तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ है।
जानकारी के अनुसार सूरज यादव 26 वर्ष पुत्र भोला यादव निवासी भूवरपुर थाना सादात जिला गाजीपुर का निवासी है। वह लालगंज में परिवार सहित किराए के मकान में रहता था और चाय की दुकान खोल रखा था। उसने रेतवाँ चन्द्रभानपुर में विगत कुछ समय पहले एक जमीन ले रखी थी जिस पर विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि परिवार के अन्य सदस्य घर में शादी होने के चलते गाजीपुर गए थे। बीती रात करीब 9:30 बजे परिवार के लोग सूरज से बात करने के लिए फोन किए तो उसका फोन नहीं उठा। किसी अनहोनी की आशंका को देख परिजन रेतवा चंद्रभानपुर पहुंचे, जहां टिन शेड डालकर सूरज रहा करता था। अंदर जाने पर मृत अवस्था में मिला, उसकी दाहिने कनपटी पर गोली मारी थी। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में कोहराम मच गया। खबर लगते ही मौके पर पहुची पुलिस ने छानबीन शुरू की तो शव के पास से ही तमंचा एवं कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)