रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। अतरौलिया थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह क्षेत्र के मदियापार मोड़ से गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक आरोपी को धर दबोचा। बताते हैं कि संगठित गिरोह बनाकर हत्या, लूट एवं वाहन चोरी की घटनाओं के लिए कुख्यात गैंग के सात सदस्यों को चिन्हित कर अतरौलिया थाना प्रभारी प्रमेन्द्र कुमार सिंह की आख्या रिपोर्ट पर जिला प्रशासन द्वारा की गई संस्तुति पर सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। वांछित आरोपियों में अतरौलिया क्षेत्र के अचलीपुर निवासी गैंग लीडर सचिन उर्फ आकृति पांडेय पुत्र रामदयाल पांडेय, अंबेडकरनगर जिले के जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के तिलकटांडा निवासी शुभम गुप्ता पुत्र गया प्रसाद, अतरौलिया थाना क्षेत्र के झीसूपुर निवासी नीरज उर्फ बिट्टू व राहुल पुत्रगण स्व० राजमंगल यादव तथा सुशीला देवी पत्नी स्व० राजमंगल यादव, इसी थाना क्षेत्र के इटौरी ग्राम निवासी अनुराग शुक्ल पुत्र मुन्ना और पैड़िया ग्राम निवासी विजय सिंह उर्फ विक्की पुत्र महेन्द्र सिंह कुल सात लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई। गुरुवार की सुबह इस मामले में वांछित इटौरी ग्राम निवासी अनुराग शुक्ल मदियापार मोड़ के समीप पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ हत्या व हत्या प्रयास समेत तीन मुकदमे दर्ज बताए गए हैं।