रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। बिलरियागंज पुलिस ने मंदबुद्धि व्यक्ति को शादी कराने का लालच देकर धोखे से उसकी भूमि का बैनामा करा लेने के मामले में वांछित एक आरोपी को शुक्रवार की दोपहर क्षेत्र के जैगहां चौराहे से धर दबोचा। बिलरियागंज क्षेत्र के पांती बुजुर्ग ग्राम निवासी गुफरान अहमद ने बीते 24 अप्रैल को गांव के ही कुछ लोगों समेत सात लोगों के खिलाफ मंदबुद्धि चाचा को शादी का झांसा देकर धोखे से उनकी जमीन की रजिस्ट्री करा लेने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस विवेचना के दौरान पीड़ित पक्ष द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए जाने पर पुलिस ने इस मामले में प्रकाश में आए स्थानीय भावारायपुर पट्टी चंदन राय ग्राम निवासी मोहम्मद अकमल पुत्र एकराम को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है।