पूर्व कैबिनेट मंत्री चन्द्रदेव राम यादव, सपा विधायक अखिलेश यादव तदफीन में हुए शामिल आजमगढ़। मुबारकपुर नगर के मोहल्ला हैदराबाद के शाह का पंजा कब्रिस्तान में सोमवार को साढ़े दस बजे मौलाना असरारूलहसन अन्सारी अशरफी को नमाज जनाजा के बाद सुपुर्द खाक (दफना) दिया गया। इस मौके पर भारी भीड़ उमड़ रही। मौलाना असरारूलहसन अन्सारी लम्बी बीमारी के बाद विगत बीती रात उनका निधन घर पर हो गया। वह एक समाजी सियासी लीडर होने के साथ मदरसा इस्लामी यतीमखाना अशरफी के संस्थापक रहे। मुबारकपुर नगर के मोहल्ला पुरा रानी में मदरसा इस्लामी यतीमखाना, मदरसा जामिया तुज्जोहरा के संस्थापक मौलाना असरारूलहसन अन्सारी अशरफी अब हमारे बीच नहीं रहे। उनका निधन होने के बाद आज अन्तिम संस्कार (नमाज जनाजा) में शिरकत करने के लिए भारी हुजूम उमड़ा। जनाजा के बाद शाह का पंजा कब्रिस्तान में सुपुर्द खाक कर दिया गया। उनकी नमाज़े जनाज़ा उनके पुत्र हज़रत मौलाना अब्दुल्लाह ने पढ़ायी। वह दो बार मुबारकपुर से विधायक पद के उम्मीदवार रहे सन 1989 और 1991 में चुनाव लड़े और जीत के काफी करीब थे। इसी प्रकार दो बार मुबारकपुर से चेयरमैन का चुनाव भी लड़ पर जीत न सके। इस मौके पर विधायक अखिलेश यादव ,पूर्व कैबिनेट मन्त्री चन्द्र देव राम यादव करैली, जिला पंचायत सदस्य राम प्रवेश यादव, वीरेंद्र यादव, प्रेमचंद आज़मी, अब्दुल्लाह अलाउद्दीन, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी अब्दुल मजीद, पूर्व चेयरमैन डॉ शमीम, हाजी अबुल मुक्तदिर पल्लू, ज़मीर अहमद, डॉ शोएब, डॉ जावेद कमर, शाहिद कलीम, गुफरान अहमद सहित तमाम लोग अन्तिम संस्कार में शामिल रहे।