आजमगढ़ : अतरौलिया थाने पहुंचे डीआईजी और एसपी
By -
Thursday, June 15, 20231 minute read
0
उपस्थित लोगों से संवाद कर पुलिसिंग को लेकर मांगें सुझाव
रिपोर्ट-शिव शंकर
डीआईजी द्वारा थाने पर उपस्थित लोगों से संवाद भी किया गया तथा लोगों को पुलिसिंग को लेकर सुझाव भी मांगे। इस दौरान नीरज तिवारी द्वारा वर्षों से लंबित बढ़या बाजार में पुलिस चौकी की स्थापना की मांग दोहराई जिसे उन्होंने गंभीरता से लेते हुए पुलिस चौकी स्थापना का आश्वासन दिया, साथ ही अतरौलिया मुख्य चौराहे से थाने तक जाने वाले मार्गों पर हुए अतिक्रमण पर गंभीरता से लेते हुए अतिक्रमण हटाकर सड़क चौड़ी करने के लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य से जिलाधिकारी से बात करने को कहा। अतरौलिया मुख्य चौराहे पर पुलिस पिकेट लगाने का निर्देश दिए। डीआईजी अखिलेश कुमार ने बताया कि थाने के वार्षिक निरीक्षण में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद मिली। पुलिस कार्यप्रणाली तथा थाने की साफ-सफाई भी अच्छी रही।
Tags: