बीती शाम हालत गंभीर होने पर निजी अस्पताल में करवाया गया था भर्ती रिपोर्ट-आरपी सिंह आजमगढ़। इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी में हीट वेव के चलते फूलपुर सर्किल में क्षेत्राधिकारी कार्यालय में तैनात मुख्य आरक्षी की रविवार को मौत हो गई। इस घटना से पुलिस महकमे में शोक की लहर व्याप्त हो गई। बताते हैं कि बलिया जिले के धनोती पूरा गांव निवासी रामआसरे यादव पुत्र दीपराम यादव इस समय फूलपुर क्षेत्राधिकारी कार्यालय में तैनात थे। रविवार की शाम अचानक उनकी हालत गंभीर होने पर सहयोगियों ने उन्हें स्थानीय नीजी अस्पताल में भर्ती कराते हुए उनके परिजनों को सूचित किया। जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने रामआसरे की हालत में बेहतर लाभ न होते देख सोमवार की सुबह बेहतर उपचार के लिए उन्हें लेकर वाराणसी के लिए रवाना हुए। बताया जा रहा है कि वाराणसी स्थित सर सुन्दर लाल चिकित्सालय पहुंचने पर डाक्टर ने मुख्य आरक्षी को मृत घोषित कर दिया। उनके निधन की सूचना मिलते ही दिवंगत आरक्षी के सहयोगी मर्माहत हो गए। मृतक हेड कांस्टेबल के दो पुत्र दो पुत्रियां बताए गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।