तमंचा, कारतूस सहित वाहन बरामद, दो गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-रोशन सिंह
पीडीडीयू नगर (चंदौली)। पुलिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन सुखराम भारती व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ के कुशल निर्देशन व थानाध्यक्ष नौगढ़ के नेतृत्व में थाना नौगढ़ पुलिस टीम द्वारा अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेंकिग व रोकथाम जुर्म जरायम व वांछित अभियुक्तगण की तलाश के दौरान मुखबीर की सूचना पर क्राइम ब्रांच/सर्विलांस सेल/थाना नौगढ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा रावर्टसंगज के तरफ से आ रही जाईलो कार को मझगाई नहर पुलिया के पास से दिनांक 06.06.2023 को बारात जाने के बहाने तय शुदा जाईलो कार को धोखे से लेकर चले जाने की सूचना पर नाकेबंदी कर तलाश की कार्यवाही में दिनांक 09.06.2023 को वांछित अभियुक्तगण अजीत कुमार पुत्र नन्दलाल गुप्ता नि0 न्यू कालोनी अम्बेडकरनगर वार्ड न0 3 थाना रावर्टसंगज जनपद सोनभद्र व रवि कुमार उर्फ डाक्टर पुत्र दुर्गा प्रसाद गुप्ता नि0 वार्ड न0 2 दलित बस्ती राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र को जाईलो वाहन व 1 देशी तमंचा 315 बोर व 1 कारतूस 315 बोर बरामद हुआ नियमानुसार अभियुक्तगण को पुलिस हिरासत में लेते हुए अग्रिम कार्रवाई की गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)