कद्दावर नेता ने थामा भाजपा का दामन केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दिलाई भाजपा की सदस्यता आजमगढ़। फूलपुर विधान सभा के बसपा के कद्दावर नेता डा० अशेष कुमार पांडेय ने सोमवार को भाजपा का दामन थाम लिया। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रदेश के शीर्ष नेताओं के इशारे पर जिले के तहबरपुर ब्लाक मुख्यालय पर पार्टी के कार्यक्रम में उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई। श्री रामदवर पांडेय पोस्ट ग्रेजुएट कालेज के प्रबंधक डा अशेष कुमार पांडेय सन 2003 से बसपा में ब्राह्मण समाज के कद्दावर नेताओं में गिने जाते रहे हैं और पार्टी के कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे। इन्हे बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र के करीबियों में गिना जाता है। डा अशेष कुमार पांडेय के भाजपा में शामिल होने से फूलपुर पवई विधान सभा में लोक सभा के चुनाव में काफी मजबूती मिलेगी वही बसपा को करारा झटका मिलेगा।