गोरखपुर : दुर्घटना को दावत दे रहीं बैलो तिराहे पर आड़े तिरछे खड़ीं गाड़ियां
By -Youth India Times
Thursday, June 01, 2023
0
रिपोर्ट-खैरूल्ला गोरखपुर। गोरखपुर के पिपराइच थाना अंतर्गत बैलो का यह तिराहा आड़े तिरछे गाड़ियों के खड़ा होने से दुर्घटना का आमंत्रण करता हुआ नजर आता है। अगल-बगल चाय की दुकानें और छोटे-मोटे दुकानदार भी इस अतिक्रमण के साझीदार होते हैं ।आने जाने वाले राहगीर इसी तरह से भटहट बैलों तिराहे को पार करके जब इस तिराहे पर पहुंचते हैं चाहे शमदार खुर्द जाना हो या शमदार बुजुर्ग या फिर पिपराइच तो यह तिराहा उनके लिए परेशानी का घर बनता है। बेतरतीब ढंग से खड़ी गाड़ियां परेशानी की सबब बनते हैं । तिराहे पर पुलिस परमानेंट रहती है ,काश उनकी नजर कभी इस पर भी पड़ जाती।