प्रतिभागियों का हुनर देख पदमा किन्नर ने की प्रशंसा
By -Youth India Times
Tuesday, June 20, 20231 minute read
0
रिपोर्ट-रोशन सिंह पीडीडीयू नगर। सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ललित कलाओं को समर्पित सामाजिक एवम सांस्कृतिक सुर सरिता संस्था द्वारा सफलता के 25 वे वर्ष में भी चलाए जा रहे मैनातली स्थित पुलिस चौकी के समीप ब्रह्मर्षि देवराहा बाबा स्कूल के प्रांगण में निशुल्क 47 दिवसीय ग्रीष्मकालीन रंग कार्यशाला प्रशिक्षण शिविर में अतिथि के रूप में पहुँची पदमा किन्नर ने सिलाई सिख रही प्रतिभागियों का हुनर को देख कर काफी प्रशंसा की तथा अतिथि के आने के स्वागत में मेहदी के प्रतिभागियों ने उनको दोनो हाथो में दुल्हन मेहदी रच दिया जिससे वे बहुत प्रफुल्लित हो गई।इस बाबत पदमा किन्नर ने कहा की सुर सरिता के बच्चो ने हमे बहुत प्यार दिया यहां आकर हमे बहुत ही खुशी मिल रही है मेरे लायक जो भी सेवा होगी हम उसे करने के लिए सदा तत्पर रहूंगी।सुर सरिता संस्था के द्वारा किए गए सामाजिक व सांस्कृतिक सराहनीय कार्यों की वजह से दूर दूर के लोग जानते व पहचानते है।और आप लोग भी हुनर सीख कर आगे बढ़े और नाम रौशन करे यही मेरा आप सभी को आशीर्वाद है। संचालन भजन गायक अशोक सिद्धार्थ केसरवानी सुर सरिता संस्था सचिव,जिलाध्यक्ष चंदौली,राष्ट्रीय संगठन मंत्री व प्रदेश मंत्री केसरवानी वैश्य समाज उत्तर प्रदेश ने किया।