आजमगढ़ : अश्लील वीडियो बना कर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
By -Youth India Times
Tuesday, June 20, 20231 minute read
0
एक अन्य मामले में आरोपित युवक भी धराया रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए पीड़ित युवती का शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी कानून के शिकंजे में फंस गया। वहीं इसी तरह के एक अन्य मामले में आरोपित युवक को गिरफ्तार किया गया है। बरदह थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बीते 17 जून को स्थानीय थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि क्षेत्र के महुजा नेवादा ग्राम निवासी सनी राजभर पुत्र राजमन मैं उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद वह पीड़िता को ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बनाया। पीड़िता ने अभी आरोप लगाया कि उसने सारा फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है और अब फोटो डिलीट करने के नाम पर 200000 रूपये की मांग कर रहा है मजबूर होकर पीड़िता ने आपबीती अपने परिजनों को बताया और पीड़िता के पिता ने जब इस संबंध में आरोपी युवक के पिता और भाई से शिकायत किया तो आरोपी के परिजनों ने भी मांगी गई रकम मिलने पर फोटो डिलीट करने की बात कही। मामले में पीड़िता की तहरीर पर बढ़ता थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। सोमवार की शाम पुलिस ने महुजा तिराहे से आरोपी सन्नी राजभर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए युवक के कब्जे से वह मोबाइल भी बरामद कर लिया जिसमें पीड़िता की अश्लील फोटो मौजूद रही। इसी क्रम में जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने बीते 8 मई को दर्ज अपहरण व दुष्कर्म के मामले में आरोपित तंजील पुत्र आलमगीर निवासी ग्राम अशरफपुर कोतवाली क्षेत्र जीयनपुर को मंगलवार की सुबह गिरफ्तार किया है इस मामले में पीड़ित किशोरी के पिता ने गिरफ्तार तंजील के साथ ही 6 लोगों के खिलाफ पुत्री को भगा ले जाना तथा पीड़ित पक्ष को मारने पीटने की धमकी देने के मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।