दो नामजद आरोपियों पर दर्ज हुआ मुकदमा घोसी, मऊ। घोसी कोतवाली में तैनात एक सिपाही को ड्यूटी के बाद ढाबे पर खाने खाते समय कुछ लोगों ने घेरकर मारपीट कर घायल कर दिया व जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। पीड़ित सिपाही की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दो नामजद आरोपियों पर एससी एसटी समेत आईपीसी की विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। फतेहपुर जनपद के कल्यानपुर थाना अंतर्गत ग्राम पिलखिनी निवासी स्थानीय कोतवाली में तैनात पुरुष आरक्षी अश्वनी कुमार पासवान ने कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराते हुए बताया कि वह 9 जून 2023 की रात्रि 10 बजे से सुबह सात बजे तक ड्यूटी करने के बाद 10 जून की सुबह करीब 8 बजे कोतवाली अंतर्गत नदवासराय मोड पर एक ढाबे पर खाना खाने चला गया इसी दौरान कल्पनाथ यादव पुत्र शिवनाथ यादव व व्योम यादव उर्फ लल्लन यादव निवासीगण मिर्जा जमालपुर थाना घोसी वहां आए और गाली गुप्ता देते हुए मेरा नाम पूछने लगे। नाम बताने के बाद दोनों लोग जातिसूचक गालियां देते हुए मारने पीटने लगे और दोबारा उक्त लोगों ने मुझे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और कहा कि दोबारा यहां दिख गया तो जान से मार दूंगा। उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। सिपाही की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों पर एससी एसटी सहित आईपीसी की विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपियों को पकडने के लिये छापेमारी कर रही है।