आजमगढ़: समाधान दिवस की हकीकत जानने थाने पर पहुंचे कप्तान
By -Youth India Times
Saturday, June 24, 20231 minute read
0
जहानागंज थाने का औचक निरीक्षण रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। पीड़ितों की समस्यायों का त्वरित निस्तारण करने के लिए प्रदेश के सभी थानों पर शनिवार को आयोजित होने वाले समाधान दिवस की हकीकत जानने के उद्देश्य से निकले पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य अचानक जहानागंज थाने पर पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने जहां थाना परिसर से लगायत कार्यालय,सीसीटीएन कार्यालय,मालखाना, बैरक, भोजनालय, हवालात एवं शौचालय का निरीक्षण देखने को मिली कमियों को तत्काल सुधारने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित थाना प्रभारी एवं अन्य कर्मचारियों को परिसर में बनीं नालियों व चेंबरों की साफ-सफाई, परिसर में खड़े वाहनों को अपराध शीर्षक वार खड़ा कर नियमानुसार निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने को कहा। एसपी ने थाने की पेयजल व्यवस्था को देखते हुए शौचालय तथा छतों पर उगे अनुपयोगी पौधों को हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने भोजनालय की खिड़कियों पर तत्काल जाली लगाने के लिए निर्देश दिए। एसपी ने थाना कार्यालय में अभिलेखों का अवलोकन करने के साथ ही जनसुनवाई रजिस्टर को भी खंगाला तथा उसका फीडबैक भी लिया। समाधान दिवस पर जनता की शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित को मौके पर जाकर शिकायत की तत्काल, निष्पक्ष एवं न्यायोचित जांच कर विधिक निस्तारण करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देने के उपरांत एसपी वापस लौट गए।