पुलिस ने छापा मारकर तीन युवतियों समेत पांच को पकड़ा मऊ। मऊ शहर के हनुमान नगर स्थित रिहायशी मकान में छापा मारकर पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। इस दौरान आपत्तिजनक हाल में मिले तीन युवतियों और दो युवकों को पकड़ा गया। पुलिस सभी को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी है। शहर कोतवाली क्षेत्र के भीटी हनुमान नगर स्थित एक घर में लंबे समय से देह व्यापार का कारोबार चल रहा था। सूचना के आधार पर गुरुवार को सीओ सिटी धनंजय मिश्रा के नेतृत्व में शहर कोतवाली पुलिस और महिला पुलिस की टीम ने छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने दो युवक और तीन महिलाओं को पकड़ा। इसमें दो गाजीपुर जिले की निवासी हैं। पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया और शहर कोतवाली ले आई। इस मामले में सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई में जुटी है। सीओ सिटी धनंजय मिश्रा ने बताया कि छापे के दौरान तीन महिला और दो पुरुषों को अनैतिक कार्य में पकड़ा गया है। इस मामले में पुलिस उचित कार्रवाई कर रही है। पुलिस फोर्स द्वारा एक मकान पर छापे के बाद ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एकत्रित हो गए। हर कोई के जुबान पर केवल छापे की बात थी। कोई दबे जुबान पर बोल रहा था शक था कि कुछ गलत हो रहा है, लेकिन कभी पता नहीं चल सका। उधर इस घटना के बाद से लोगों में नाराजगी है।