पांच वर्ष पूर्ण होने पर चंद्रमा ऋषि आश्रम पर किया गया पौधरोपण रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जिले के तत्कालीन जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की अपील पर पर्यावरण के संवर्धन एवं संरक्षण हेतु की गई पहल को आज भी जिंदा रखने वाले पर्यावरण प्रेमी गुलाब चौरसिया की यात्रा अनवरत जारी है। अपने अभियान के पांच वर्ष पूरे होने पर पंचायती राज विभाग में ग्रामीण सफाईकर्मी गुलाब चौरसिया की टीम ने शहर के नजदीक स्थित सिलनी संगम पर चंद्रमा ऋषि के आश्रम स्थल पर पौधारोपण किया। इसके लिए पर्यावरण प्रेमी टीम ने विश्व पर्यावरण दिवस का दिन चुना और छाया और फलदार पौधों के साथ टीम पूरे उत्साह के साथ पल्हनी विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत मुजफ्फरपुर गांव पहुंच गई।
यहां पहुंच कर टीम ने सर्वप्रथम आश्रम एवं संगम स्थल पर सफाई अभियान चलाया और फिर चंद्रमा ऋषि आश्रम के महंथ बमबम गिरी बाबा किशनदास के हाथों वहां बरगद, बादाम और अन्य प्रजातियों के पौधों का रोपण कराया। इस पूनीत कार्य के लिए आश्रम के महंथ ने सभी को आशीर्वाद देते हुए टीम के सदस्यों के मंगल जीवन की कामना की। इस मौके ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सीपी यादव, मुरारी यादव,मीना कुमारी, जावेद, महेंद्र कुमार के साथ ही क्षेत्र के तमाम लोगों की उपस्थिति रही।