रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव के समीप बीते 18 जून की रात पिकेट ड्यूटी पर तैनात सिपाही पर हमला करने वाले दबंग कार चालक को पुलिस ने सोमवार की सुबह क्षेत्र के कैंची बंधा झगरगंज के समीप काबू में कर लिया। बताते हैं कि रौनापार थाने पर तैनात आरक्षी अनिकेत शुक्ल बीते 18 जून की रात हाजीपुर एवं भदौरा गांव के बीच पिकेट ड्यूटी पर तैनात था। आरोप है कि रात में उस रास्ते से गुजर रहा अर्टिगा कार सवार युवक ड्यूटी पर तैनात सिपाही के पास वाहन रोका और अकारण उससे उलझ गया। इस दौरान कार सवार युवक सिपाही पर भारी पड़ा उसने सिपाही के साथ गाली-गलौच करते हुए उसपर हमला बोल दिया। इस मामले में पीड़ित सिपाही की तहरीर पर हमलावर युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस ने सोमवार की सुबह आरोपी को कैंची बंधा झगरगंज के समीप गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से पुलिस ने तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पकड़ा गया आरोपी अनिकेत सिंह पुत्र विवेक सिंह रौनापार क्षेत्र के हाजीपुर गांव का निवासी बताया गया है।