आजमगढ़ : बिजली कटौती से आक्रोशित किसानों और व्यापारियों ने सब स्टेशन पर जड़ा ताला
By -Youth India Times
Sunday, June 18, 2023
0
बंद करवाई चारों फीडर की सप्लाई, धरने पर बैठे रिपोर्ट : शिव शंकर आजमगढ़। जनपद के अहिरौला रेडहा पावर हाउस पर किसान और बिजली उपभोक्ताओं ने बिजली की कटौती को लेकर धरना प्रदर्शन किया। रविवार को 9 बजे से ही बड़ी संख्या में क्षेत्र के कई दर्जन गांवों के किसान और व्यापारी बिजली सबस्टेशन रेडहा पर पहुंच गए और कंट्रोल रूम के मेन दरवाजे पर तालाबंदी कर सभी चारों फीडरों की सप्लाई बंद करवा दिया और धरने पर बैठ गये। बिजली उपभोक्ताओं द्वारा जिलाधिकारी, बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर, अन्य आला अधिकारियों को बीजली कटौती को लेकर फोन कर अवगत कराया और तत्काल सब स्टेशन पर पहुंचकर समस्या का समाधान के लिए मांग की। लगभग 4 घंटे तक चले धरना प्रदर्शन के बीच लगभग 1 बजे बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता आरपीएस यादव, थानाध्यक्ष अहरौला योगेंद्र प्रताप सिंह के साथ धरना स्थल पर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों को अवगत कराया कि जल्द नये फीडर बनाने का काम किया जा रहा है।
किसानों ने अधिशासी अभियंता से शिकायत किया कि खेत में पड़ी नर्सरी सूख रही है, पानी के अभाव गन्ना की फसल सूख रही है। 24 घंटे में हर 2 मिनट पर बिजली ट्रिप कर लगभग 2 घंटे बिजली मिल रही है, उससे न तो कोई काम हो पा रहा है न तो व्यापारी सुकून से अपनी दुकानदारी चला पा रहा है। किसानों ने कहा कि व्यवस्था में सुधार नहीं होता है तो हम लोग फिर से धरने पर बैठेंगे। धरने पर बैठे लोगों से अधिशासी अभियंता ने अपील की जनहित में अपने घरों का लोड जहां तीन एसी चलाते हो वहां दो एसी चलाएं, थोड़ी-थोड़ी कटौती करें, जिससे लोड कम हो और बिजली सुचारू रूप से चल सके। उन्होंने कहा कि नए फीडर का काम चल रहा है और नया फीडर बनकर तैयार हो जाएगा, जिससे 50% समस्या खत्म हो जाएगी, बाकी 50% समस्या क्षमता वृद्धि के बाद ठीक हो जाएगी, तब तक के लिए उन्होंने लोगों से अपील की कि आप लोग धैर्य बनाए रखें। विभाग और सरकार किसान और व्यापारियों के लिए काम कर रही है। हम जल्दी ही समस्या से लोगों को छुटकारा दिलाएंगे। काफी समझाने बुझाने के बाद लगभग 1:30 बजे किसान और व्यापारियों ने अधिशासी अभियंता की बात मानते हुए धरना को खत्म कर दिया। अधिशासी अभियंता आरपीएस यादव ने जेई सोमनाथ भारती को निर्देश दिया कि क्षेत्रों में शेड्यूल बना कर बिजली सप्लाई की जाए जिससे सभी क्षेत्रों को बिजली मिल सकें। उपभोक्ताओं की शिकायत थी की जेई और एसएसओ के फोन नहीं उठाते हैं इस पर अधिशासी अभियंता ने सभी स्टाफ को चेतावनी दी उपभोक्ताओं की आने वाली काल तत्काल रिसीव की जाए, उनकी समस्या का निदान किया जाए, अभद्र भाषा में बात की तो कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।