आजमगढ़ : इंजीनियरिंग के छात्र की पिकअप की चपेट में आने से मौत
By -Youth India Times
Friday, June 02, 2023
0
बाइक से जा रहा था कॉलेज आजमगढ़। आजमगढ़ में पवई थाना क्षेत्र के पुल सराय गांव के पास शुक्रवार की सुबह नौ बजे बाइक से पॉलीटेक्निक कालेज पढ़ने जा रहे बाइक सवार युवक की पिकअप की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया। जौनपुर जिले के शाहगंज कस्बा निवासी विवेक मोदनवाल (20) पवई थाना क्षेत्र के कलान गांव स्थित श्री विश्वनाथ पॉलीटेक्निक कालेज में इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष का छात्र था। रोज की भांति वह बाइक से शुक्रवार की सुबह कालेज जाने के लिए निकला। अभी वह पवई थाना अंतर्गत पुल सराय गांव के पास ही पहुंचा था कि पिकअप से उसकी टक्कर हो गई। इस हादसे में विवेक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पवई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया। घटना की सूचना मृतक के घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।