आजमगढ़ : बीएसएनएल कर्मियों ने मानव श्रृंखला बनाकर किया प्रदर्शन
By -Youth India Times
Thursday, June 01, 2023
0
वेतन पुर्ननिरीक्षण, 4 जी, 5जी के नवीन पदोन्नति नीति के निराकरण की उठाई मांग आजमगढ़। बीएसएनएल संगठन के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर बीएसएनएल इम्पलाइज यूनियन आजमगढ़ और एनएफटी के संयुक्त मंच के तत्वावधान में गुरूवार को बीएसएनएल कर्मियों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर सिविल लाइन में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बीएसएनएल कर्मियों ने वेतन पुर्ननिरीक्षण, 4जी, 5जी के नवीन पदोन्नति नीति के निराकरण की मांग उठाते हुए विभागीय व्यवस्था में सुधार किए जाने की मांग किया। बीएसएनल यूनियन के जिला सचिव आंनद सिंह ने कहाकि केंद्र सरकार खुद को विकास की सरकार बता रही है लेकिन बीएसएनएल के प्रति वे अत्यंत ही उदासीन रवैया अख्तियार किए हुए है। जबकि सरकार को बीएसएनएल को संचार क्रांति के रूप में पूरे विश्व में उदाहरण के तौर पर स्थापित किया जाना चाहिए था लेकिन आज बीएसएनएल लगातार गर्त में ढकेलने का कुचक्र रचा जा रहा है। बीएसएनएल कर्मी वेतन, पेंशन और अपने भविष्य को लेकर परेशान है। उन्होंने संगठन के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर इयू के सभी सर्कल, यूनियनों, पेंशनभोगी मानव श्रृंखला बनाकर अपनी मांगों को पूर्ण कराए जाने की मांग किया। इस अवसर पर हरीदरश राय एनएफटी, प्रशांत कुमार यादव, परमेश्वर शाह, किस्मती देवी,संतोष कुमार सिंह, अविनाश मौर्य, कामता प्रसाद, लालसा यादव, सुखारी प्रसाद, राज मंगल यादव, माता प्रसाद यादव, तौफीक आलम आदि शामिल रहे।