आजमगढ़ : ट्रक पर लदे गोवंशों की बरामदगी करने वाले पीआरवी पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया सम्मानित

Youth India Times
By -
0

पांच हजार रुपए पुरस्कार एवं यूपी-112 मुख्यालय से भेजे गए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर बढ़ाया हौसला
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। ट्रक पर लदे गोवंशों की बरामदगी करने वाले पीआरवी पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने शनिवार को पांच हजार रुपए पुरस्कार एवं यूपी-112 मुख्यालय से भेजे गए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया।
बताते हैं कि बीते आठ जून को थाना तहबरपुर थाना अंतर्गत पुलिस सेवा के डायल -112 में तैनात पीआरवी -1054 के पुलिस कर्मियों आरक्षी अशोक यादव, चालक प्रदीप वर्मा एवं सहायक होमगार्ड पंकज सिंह को सूचना मिली कि एक ट्रक पर गोवंशीय पशुओं को लादकर उन्हें वध के लिए ले जाया जा रहा है। पीआरवी पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना जिला कंट्रोल रूम को देते हुए पशु लदे ट्रक का पीछा किया। पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर पशु तस्कर जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में वाहन छोड़ भागने में कामयाब रहे। कब्जे में लिए गए ट्रक से 15 मवेशी बरामद किए गए। इस मामले में जीयनपुर कोतवाली में अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। पुलिस अधीक्षक ने गोवंशों की जान बचाने में सफल रहे पीआरवी पुलिसकर्मियों को शनिवार को पांच हजार रुपए पुरस्कार तथा डायल -112 के लखनऊ मुख्यालय से भेजे गए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)