हेड कांस्टेबल के घर से नगदी सहित लाखो के जेवरातों पर चोरों ने किया हाथ साफ,क्षेत्र में दहशत
By -Youth India Times
Tuesday, June 27, 20231 minute read
0
रिपोर्ट-सरदार रोशन सिंह पीडीडीयू नगर। अलीनगर थाना अंतर्गत जनपद जौनपुर में कार्यरत 112 डायल हेड कांस्टेबल के घर में घुसे हौसलाबुलंद चोरों ने नगदी सहित लाखों के जेवरातो पर किया हाथ साफ। प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीनगर वार्ड नंबर 3 निवासी रामजी जो हेड कांस्टेबल के पद पर जिला जौनपुर में कार्यरत हैं उनकी पत्नी मंजू देवी ने बताया कि हम लोग गर्मी की छुट्टियों में दिनांक 22/6/2023 को अपने गांव चकिया जनपद चंदौली गए हुए थे वही 26/6/2023 को हमारे द्वारा हमारे कार ड्राइवर को कहां गया कि घर से कार लेकर गांव आओ हमें अपने घर जाना है और जब कार लेने ड्राइवर अलीनगर हमारे घर पहुंचा तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर प्रवेश कर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था जिसकी सूचना तत्काल ड्राइवर ने मंजू देवी को दी और बताया कि घर में चोरी हो गई है जिससे पीड़ित परिवार तत्काल अपने घर पहुंचा और अंदर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था।घटना पूरी सीसीटीवी कैमरे फुटेज में कैद हो गई जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही थी वही भुक्तभोगी मंजू देवी की माने तो सोने की चौन 7 पीस,अंगूठी 6 पीस, झुमका,झाला,कनफूल, नथिया 2 पीस,मंगलसूत्र 1 पीस,हार,मंगटीका 2 पीस,गुल्ली, अंगूठी 2 पीस व चांदी में दो पायल,करधनी 2 पीस,पायल 4 पीस वह 1 लाख 30 हज़ार रुपए नगद चोर अपने साथ ले गए।भुक्तभोगी द्वारा घटना की सूचना संबंधित पुलिस को दे दी गई थी पुलिस मामले की छानबीन कर अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।मंजू देवी ने बताया कि चोरी हुए जेवरातों में हमारे जेवरात व दो बेटियों की शादी के लिए रखे गए जेवरात थे।उक्त चोरी की घटना से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है।