दो मिनट का मौन रखकर दी गयी श्रद्धांजलि आजमगढ़। संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में गुरुवार को शोकसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सत्येन्द्र कुमार सिंह यादव की माता के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख प्रकट किया गया। अधिकारियों व कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किये कि गतात्मा के परिजनों को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इस मौके पर एआरटीओ प्रवर्तन अतुल कुमार यादव, वरिष्ठ सहायक नन्हकू राम, धर्मेन्द्र सिंह, किशुन राम, कनिष्ठ सहायक शिवांशु शर्मा, आदित्य गौतम, हरिओम मौर्या, राजकुमार, रामबहादुर उपाध्याय, श्याम सुंदर यादव, धीरेन्द्र सिंह, बृजेश यादव, राजू आदि मौजूद रहे।