सपा विधायक और राष्ट्रीय सचिव के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल, जानें पूरा मामला
By -
Saturday, June 24, 20232 minute read
0
वाराणसी के सिगरा थाने की पुलिस ने गाजीपुर के जमानिया विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश सिंह के खिलाफ दो साल पहले दर्ज मुकदमे में आरोप पत्र अदालत में दाखिल कर दिया है। मुकदमे के विवेचक के अनुसार, गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र के सेवराई गांव निवासी ओम प्रकाश सिंह के खिलाफ आपराधिक बल के उपयोग, शांतिभंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करने और आपराधिक धमकी का अपराध साबित है। इसलिए आरोप पत्र अदालत में दाखिल कर मुकदमे की विवेचना समाप्त की जा रही है।
Tags: