आजमगढ़ : नहीं हो सकी सपा विधायक रमाकान्त यादव की सुनवाई
By -Youth India Times
Tuesday, June 20, 20231 minute read
0
dummy photo
जहरीली शराबकांड समेत कई अन्य मुकदमों में वीसी के जरिए हुए थे पेश, जानिए कारण आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र में हुए जहरीली शराबकांड समेत कई अन्य मुकदमों में मंगलवार को फतेहगढ़ जेल में बंद सपा विधायक रमाकांत यादव को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एमपी- एमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। एक अधिवक्ता के निधन के कारण अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से विरत रहने के कारण मंगलवार को मुकदमे में सुनवाई नहीं हो सकी। अदालत ने सुनवाई के लिए अगली तिथि 4 जुलाई नियत कर दी। 21 फरवरी 2022 को अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बे में जहरीली शराब पी लेने से कुछ लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा फरवरी 1998 में लोकसभा चुनाव के समय अंबारी चौक पर अंधाधुंध फायरिंग के मामले में भी एमपीएलए सत्र न्यायालय में रमाकांत को पेश किया गया।