आजमगढ़ के दो युवकों सहित तीन हुए तेज रफ्तार के शिकार, एक अन्य घायल
By -Youth India Times
Saturday, June 17, 20231 minute read
0
बाइक से वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जाते समय हुआ हादसा आजमगढ़-जौनपुर। जौनपुर जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार रात हुए सड़क हादसों में आजमगढ़ निवासी दो युवकों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। पहली घटना शाहगंज के फैजाबाद रोड पर हुई। यहां पैदल जा रहे त्रिपुरारी जायसवाल (55) पुत्र बाबूराम निवासी भांदी व शनि निवासी खैरुद्दीनपुर को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल त्रिपुरारी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान मौत हो गई। दूसरी घटना आजमगढ़ रोड स्थित कांशीराम आवास के समीप हुई। बेकाबू ट्रैक्टर व तेज रफ्तार बाइक की टक्कर में बाइक सवार आजमगढ़ के बैरकडीह गांव निवासी शैलेन्द्र (22) पुत्र राज कुमार व राजू (28) पुत्र राजेश राजभर की मौत हो गई। तीसरा साथी शनी (25) पुत्र राम सूरत घायल हो गया। तीनों बाइक से किसी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।