आजमगढ़ : सपा विधायक ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर धनउगाही का आरोप
By -Youth India Times
Thursday, June 08, 2023
0
मुख्य अभियंता को सौंपा सात सूत्रीय ज्ञापन आजमगढ़/मुबारकपुर। जिले में विद्युत की लगातार चेकिंग के नाम पर उपभोक्ताओं को परेशान करने के खिलाफ सपा विधायक अखिलेश यादव के नेतृत्व में मुबारकपुर सपा इकाई ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्य अभियंता को सौंपा ज्ञापन है। विधायक ने कहाकि अगर समय रहते लोगों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया तो विभाग के विरूद्ध होने वाले जनाक्रोश की जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी। विधायक अखिलेश यादव ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र मुबारकपुर बुनकर बाहुल्य कस्बा है। मुबारकपुर ,जहानागंज तथा ब्लाक सठियांव व जहानागंज के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की स्थिति अत्यन्त दयनीय है। विधायक ने विभाग के अधिकारियों तथा क्रमचारियों पर धन उगाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहाकि आपूर्ति को सुगम बनाने के बजाय धन उगाही के चक्कर में बार-बार कोई न कोई कारण बताकर आपूर्ति बाधित करते रहते है। उन्होंने कहाकि विभागीय अधिकारी व कर्मचारी भीषण गर्मी में छापा मारकर कनेक्शन काटने मुकदमा करने के बजाय बिल जमा करने के लिए नोटिस जारी कर निश्चित समय देने तथा बिल जमा करने के लिए उपभोक्ता से मिलकर प्रेरित करने का कार्य करें। अक्सर विभागीय अधिकारी तथा कर्मचारी बाहर बरामदे या दिवार में लगे मीटर को चेक करने के बजाए घर में घुसकर पंखा या कूलर की गिनती करने लगते है। जिससे उपभोक्ता और परिवारों में आक्रोश पैदा हो रहा है। अतः यह कार्यवाही बन्द कर मीटर चेक करें। विद्युत आपूर्ति की कोई निश्चित टाईम टेबुल न होने के कारण बुनकरों व किसानों तथा बिजली संचालित छोटे-छोटे कारोबारी लोगों का समय बर्बाद होता है। आपूर्ति के समय विद्युत सम्बन्धी फाल्ट ठीक करने या नया कनेक्शन जोड़ने के बजाय, अनापूर्ति के समय में यह काम किये जाये। बिजली आपूर्ति बार-बार टिप कर जाती है। जिससे कोई कार्य नहीं हो पाता है इस कमजोरी को दूर किया जाय। बाई पास मीटर से छेड़छाड़ या इसी तरह की अन्य गड़बड़िया बताकर उपभोक्ताओं को मुकदमें करने की धमकी देकर धन उगाही की जाती है। इसे तत्काल बन्द किया जाय। वही स्वीकृत विद्युत पोल, तार, तथा ट्रान्सफार्मरों की क्षमता वृद्धि के कार्यों को तत्काल सम्पन्न कराया जाय। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी कि अगर समय रहते इन बिन्दुओं पर ध्यान नहीं दिया गया तो विभाग के विरूद्ध होने वाले जनाक्रोश की जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी। इस अवसर पर राम दुलारे राजभर, श्याम नारायण यादव, शिशुपाल सिंह, ओमप्रकाश यादव, ज़ियाउल्लाह अंसारी, गुफरान अहमद, हाजी असरारुल हक, शोभनाथ यादव आदि लोग उपस्थित रहे।