मृतक के भाई ने दो अज्ञात समेत चार लोगों पर के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा आजमगढ़। रविवार की रात मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बिजरवा स्थित शिवालिक अस्पताल के पीछे सर्विस रोड पर शहर कोतवाली क्षेत्र के मोजरापुर गांव निवासी 32 वर्षीय हरिकांत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। मृतक के भाई ने दो अज्ञात समेत चार पर गोली मारने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। मोजरापुर गांव निवासी हरिकांत यादव लगभग चार-पांच साल से प्रॉपर्टी का काम करते थे, इधर लगभग 6 माह से आजमपुर के कुछ लोगों के साथ प्रॉपर्टी का काम कर रहे थे। मोर्चरी हाउस पहुंचे रमाकांत यादव ने साथियों पर आरोप लगाया कि 2 माह से हरिकांत का अपने साथियों से भूमि बेचने और एग्रीमेंट और अपना पैसा मांगने को लेकर विवाद चल रहा था। साथियों ने भूमि बेचकर उसका हिस्सा हरिकांत को नहीं दिया तो इस को लेकर विवाद शुरू हो गया। रविवार की सुबह ही घटनास्थल पर पुनः रुपए को लेकर साथियों से विवाद हुआ। रात को लगभग नौ बजे हरिकांत खाना खा रहे थे तो उसी दौरान साथियों ने रुपए देने के लिए घटनास्थल पर बुलाया जबकि पत्नी ने रात में जाने से मना किया था। घटनास्थल पर पहुंचते ही साथियों से विवाद शुरू हुआ उसी दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई। मुबारकपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर दो अज्ञात समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।