आजमगढ़ : डरवश जनपद के अस्पतालों में नहीं गये डिप्टी सीएम- अशोक यादव

Youth India Times
By -
0

बोले सपा प्रवक्ता : प्रशासनिक अमले के साथ मिलकर भी भीड़ न जुटा सकी भाजपा

शिवपाल को लेकर निरहुआ का बयान इसी राजनीतिक हैसियत के बदौलत
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अशोक यादव ने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा कि आजमगढ़ में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की जनसभा में लाखों की भीड़ का दावा करने वाली भाजपा प्रशासनिक अमले के साथ मिलकर भी मुश्किल से सैंकड़ों की भीड़ ही जुटा सकी, इससे अधिक भीड़ तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में जुट जाती है वो भी अपने आप। इसी राजनीतिक हैसियत के बदौलत भाजपा सांसद दिनेश लाल निरहुआ हमारे नेता शिवपाल यादव को चुनौती दे रहे हैं ये उनका बड़बोलापन है।
सपा प्रवक्ता ने कहा कि बृजेश पाठक प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं और पहली बार आजमगढ़ आए थे तो कम से कम यहां की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा भी कर जाते, जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में मरीजों का शोषण, बिजली पानी की बदहाली, व्याप्त भ्रष्टाचार को भी देख लेते, लेकिन वो डर वश जिला अस्पताल या महिला अस्पताल नहीं आए, उन्हे लगा कि अगर वहां गए तो मरीजों और तीमारदारों के विरोध का सामना करना पड़ सकता है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)