आजमगढ़ : डीआईजी और एसपी ने पैदल मार्च कर लिया जनपद की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
By -Youth India Times
Thursday, June 15, 20231 minute read
0
आजमगढ़। डीआईजी अखिलेश कुमार ने बृहस्पतिवार को पुलिस ऑफिस के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। पुलिस ऑफिस पहुंचने पर उन्होंने गार्ड की सलामी ली इसके बाद गांव का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ एसपी अनुराग आर्य भी मौजूद रहे। उन्होंने पुलिस ऑफिस का भ्रमण कर पुलिस ऑफिस में विभिन्न कार्यालयों वाचक कार्यालय, प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा, डीसीआरबी, एलआईयू, शिकायत प्रकोष्ठ व आईजीआरएस शाखा सहित अन्य समस्त शाखाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अरूण कुमार दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात संजय कुमार, एएसपी अमरिन्दर सिंह व समस्त शाखाओं के शाखा प्रभारी व कर्मचारी गण अभिलेखों के साथ मौजुद रहें। इसके बाद डीआईजी द्वारा पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य व अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण के साथ पुलिस आफिस से डीएम चौराहा से नगर पालिका चौराहा से अग्रसेन चौराहा से घण्टा घर होते हुए विभिन्न स्थानों पर पैदल गस्त किया गया।