शराब माफिया विकास यादव की पुलिस से मुठभेड़, पत्नी की मौत
By -Youth India Times
Tuesday, June 06, 20231 minute read
0
गाजीपुर। गाजीपुर में खानपुर थाना क्षेत्र के नायकडीह पीएचसी के पास मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े छह बजे पुलिस मुठभेड़ के दौरान विकास उर्फ विक्की यादव 25 हजार इनामिया के पैर में गोली लगी। वह घायल स्थिति में हॉस्पिटल में भर्ती है। इस दौरान विकास यादव की पत्नी की संदिग्ध मौत होने का भी मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों ने विकास यादव की पत्नी का शव लेकर चक्का जाम कर दिया। उनका आरोप है कि बीती रात पुलिस विकास को उसके घर से गिरफ्तार करने गयी थी जब वह विकास को ले जाने लगी तो पुलिस ने उसे धक्का मार दिया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आ गयी और उसकी मौत हो गयी। इस मामले में पुलिस पर फर्जी मुठभेड़ का आरोप लगाया जा रहा है।