आजमगढ़ : नशीली कोल्डड्रिंक पिला कर भाभी से दुष्कर्म

Youth India Times
By -
0

पांच वर्ष बाद चचेरे देवर के खिलाफ एफआईआर, हुआ गिरफ्तार
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। पांच वर्ष पूर्व चचेरे देवर ने भाभी को बहाने से नशीली कोल्डड्रिंक पिला कर उसकी इज्जत से खिलवाड़ किया। गर्भ ठहरने पर देवर ने भाभी को लोकलाज का भय एवं जान से मारने की धमकी देकर गर्भपात करा दिया। घटना के पांच साल बाद भाभी को अपने साथ हुई घटना का एहसास हुआ और उसने फूलपुर कोतवाली में बीते 11 जून को दुष्कर्मी देवर के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपी देवर अब सलाखों के पीछे पहुंच गया है। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली विवाहिता का आरोप है कि लगभग पांच वर्ष पूर्व उसके चचेरे देवर विशाल यादव ने बहाने से नशीली दवायुक्त कोल्डड्रिंक पिला दिया। बेहोशी का असर होने पर कलियुगी देवर ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। गर्भ ठहर जाने पर आरोपी देवर ने पीड़िता को लोकलाज का भय दिखाकर चुप रहने को मजबूर किया और फिर जान से मारने की धमकी देते हुए दवा खिलाकर पीड़ित महिला का गर्भपात करा दिया। पीड़िता की तहरीर पर फूलपुर कोतवाली में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। सोमवार को दिन में इंस्पेक्टर क्राइम संजय सिंह ने उपरोक्त मामले में आरोपित देवर विशाल को क्षेत्र के अंबारी चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)