आजमगढ़ : मुख्तार के करीबी की जमानत निरस्तीकरण की अपील
By -Youth India Times
Friday, June 09, 2023
0
कोर्ट ने सुनवाई के लिए दिए 4 जुलाई की तिथि आजमगढ़। बाहुबली मुख्तार अंसारी के खास व करीबी शाहजमाँ उर्फ नैय्यर की पूर्व में मिली जमानत को कैंसिल करने का प्रार्थना पत्र जिला व सत्र न्यायालय आजमगढ़ कोर्ट में वादी मुकदमा ने किया दाखिल। दरअसल, मुकदमा अपराध संख्या 84/2021 थाना बरदह में जिला न्यायाधीश ने पूर्व में शर्त सहित गंभीर धाराओ जमानत दी थी लेकिन अभियुक्त शाहजमाँ खान उर्फ नैय्यर ने शर्तो का उल्लंघन किया। जिससे परेशान होकर वादी मुकदमा ने जमानत निरस्तीकरण का प्रार्थना पत्र शुक्रवार को जिला न्यायाधीश आजमगढ़ की कोर्ट में दाखिल किया। जिस पर सुनवाई की तारीख न्यायालय ने 4 जुलाई तय की है। माफिया मुख्तार अंसारी के खास व करीबी शाहजमाँ उर्फ नय्यर अभी फरार चल रहा है। जिस पर कई सारे मुकदमे दर्ज है। वादी मुकदमा अकमल को पुलिस अधीक्षक के द्वारा जानमाल की सुरक्षा के लिए दो सरकारी गनर भी दे रखा है।