खेतों में छाते संग साड़ी में दिखीं हसीन जहां

Youth India Times
By -
0

सोशल मीडिया पर फिर छाई क्रिकेटर की पत्नी
अमरोहा। क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी और मॉडल हसीन जहां एक बार फिर अपने फोटो शूट के जरिए सुर्खियों में हैं। सावन के स्वागत में इस बार हसीन के कदम खेत-खलिहान तक पहुंचे हैं। खुले बाल और पारंपरिक साड़ी में छाते संग उनके फोटो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर लगातार वायरल हो रहे हैं। प्रशंसक जहां इसे सराह रहे हैं तो वहीं हर बार की तरह इस बार भी आलोचकों की निगाह उन पर तिरछी ही बनी है।?दमॉडल हसीन जहां मूल रूप से पश्चिम बंगाल राज्य की निवासी हैं। क्रिकेटर पति मोहम्मद शमी संग रिश्तों में बनी तल्खी के चलते फिलहाल वह अपनी बेटी आयरा के साथ कोलकाता में रह रहीं हैं। मॉडलिंग की दुनिया में उनकी सक्रियता लगातार बनी है। बीते दिनों एक बांग्ला फिल्म में भी उन्होंने मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभाया था, जिसे खासा सराहा गया। अभी हसीन अपने एक फोटो शूट के चलते चर्चाओं में हैं। सावन के मौसम का स्वागत उन्होंने अपने फोटो शूट से किया है। खुले बाल, पारंपरिक लाल साड़ी में छाते संग खेत-खलिहान के बीच किए गए हसीन के इस फोटो एलबम को प्रशंसक खासा सराह रहे हैं।
सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर ये फोटो लगातार वायरल हो रहे हैं। वहीं आलोचक यहां भी उन पर निशाना साधने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते। फोटो शूट पर कमेंट के बहाने जहां कोई उन्हें फिर से मोहम्मद शमी संग वापस लौटने की सलाह दे रहा है तो कोई ग्लैमर की रंगीन दुनिया को छोड़ने की नसीहत देता दिख रहा है। आलोचकों की आलोचना से बेफिक्र हसीन अपने फोटो शूट को प्रशंसकों से मिले स्नेह के बाद खुश एवं संतुष्ट हैं। हसीन जहां की माने तो एक्टिंग और मॉडलिंग को वह कभी नहीं छोड़ सकतीं, क्योंकि इसी के दम पर उनकी खुद की अपनी और अलग पहचान है। आलोचकों को भी नसीहत दी की इस तरह किसी की भी प्रतिभा को नकारने से दूर उसकी हिम्मत बनने का हौंसला रखें, तब ज्यादा बेहतर रहेगा। पारिवारिक तनाव से जुड़े विषयों पर चर्चा करने से वह फिलहाल बचती नजर आईं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)