युवक ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर ली हमले की जिम्मेदारी लखनऊ। भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हमले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अमेठी से एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह युवक क्षत्रिय आफ अमेठी के नाम से फेसबुक आईडी चला रहा था। इसी आईडी से चंद्रशेखर को जान से मारने की धमकी दी गई थी। बुधवार को चंद्रशेखर पर गोली चलने के बाद इसी फेसबुक आईडी पर हमले की जिम्मेदारी लेते हुए लिखा गया कि इस बार बच गया अगली बार नहीं बचेगा। गिरफ्तार युवक अमेठी के ही गौरीगंज इलाके का रहने वाला है। अभी तक साफ नहीं है कि हमले के पीछे कारण क्या था। जिस युवक को गिरफ्तार किया गया है वह भी हमले की साजिश में शामिल था या केवल फेसबुक पोस्ट ही उसने लिखा है। पुलिस युवक से पूछताछ में जुटी है। चंद्रशेखर आजाद पर बुधवार की शाम देवबंद में कार सवारों ने गोली चलाई थी। गोली उनकी कमर में लगते हुए निकल गई थी। उस वक्त चंद्रशेखर पांच लोगों के साथ कार से सहारनपुर जा रहे थे। एक गोली उनके साथी के हाथ में भी लगी थी। पुलिस ने हमले के बाद ही जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार का पीछा भी किया गया। कार को देर रात ही देवबंद के मीरगपुर से बरामद भी कर लिया गया। इसी बीच चंद्रशेखर पर हमले को लेकर एक पोस्ट तेजी से वायरल हुई। क्षत्रिय आफ अमेठी आईडी की इस पोस्ट में लिखा था कि भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण पर जानलेवा हमला, रावण के कमर में लगी गोली, बच गया, अगली बार नहीं बचेगा। पुलिस ने पेज का संज्ञान लिया तो पांच दिन पहले का एक और पोस्ट दिखाई दिया। इसमें चंद्रशेखर को मारने की धमकी दी गई थी। इस पोस्ट में लिखा था कि चंद्रशेखर रावण को जिस दिन भी मारेंगे अमेठी के ठाकुर मारेंगे, वह भी दिनदहाड़े बीच चौराहे पर। दोनों पोस्ट वायरल होने पर पुलिस ने गौरीगंज थाने में एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू कर दी। मामला राजनीतिक पार्टी के प्रमुख से जुड़ा होने और विपक्ष के नेताओं के हमलावर होने के कारण पुलिस ने तेजी से कार्रवाई भी की। क्षत्रिय आफ अमेठी फेसबुक आईडी को चलाने वाले विमलेश सिंह नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया। अमेठी पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन ने बताया कि वायरल पोस्ट संज्ञान में आया और इस पूरे मामले पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू की गई है। अमेठी जिला मुख्यालय गौरीगंज कोतवाली में इस मामले पर अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई। विमलेश सिंह नाम के युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।