आजमगढ़ : आश्वासन नहीं दूर होंगी नगर वासियों की बुनियादी समस्याएं : सरफराज आलम
By -Youth India Times
Sunday, June 18, 2023
0
नवागत चेयरमैन ने सरफुद्दीनपुर क्षेत्र का किया दौरा वार्डवासियों ने सौंपा समस्याओं के बाबत ज्ञापन आजमगढ़। आगामी बरसात के मौसम के दृष्टिगत पानी की निकासी सहित विभिन्न समस्याओं के मद्देनजर नगर पालिका के नवागत चेयरमैन सरफराज आलम उर्फ मंसूर ने आज नगरपालिका के सरफुद्दीनपुर वार्ड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड की विभिन्न गलियों व नालियों की स्थिति का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों ने चेयरमैन सरफराज आलम को क्षेत्र की समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें उन्होंने क्षेत्र की गली और नालियों के पूर्णयता क्षतिग्रस्त हो जाने की बात को प्रमुखता से चेयरमैन के समक्ष रखा। क्षेत्रवासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष को बताया कि क्षेत्र में करोड़ों की लागत से बनी हुई टंकी चालू न होने के कारण शोपीस बनी हुई है। सभासद विरेंद्र यादव ने क्षेत्र में लगे चार मिनी ट्यूबवेल के निष्क्रिय होने के चलते हो रही पानी की समस्या से चेयरमैन को अवगत कराया।
नगर पालिका अध्यक्ष सरफराज आलम ने बताया कि पानी से बढ़कर कोई चीज नहीं होती, टंकी बनी हुई है, फिर भी नगरवासी उससे मिलने वाली सुविधाओं से वंचित हैं, ज्यादा वक्त नहीं लगेगा इन चीजों पर बड़े स्तर पर सुधार दिखाई देगा। चेयरमैन सरफराज आलम ने मौके पर जाकर टंकी चालू न होने के कारणों को जाना और मातहतों को टंकी चालू होने में आ रही बाधाओं को दूर कर उसे सुचारू रूप से चलाने का आदेश दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में सच्चिदानंद यादव, उमाशंकर यादव, एडवोकेट जेपी राय, उमाकांत तिवारी, सूबेदार यादव, बृजेश मौर्य, धर्मेंद्र पासवान, ज्ञानेंद्र सिंह, शिवराम भारती, राजेश यादव, रामचंद्र यादव आदि लोग उपस्थित थे।