आजमगढ़ : लापता पांच बच्चों को पुलिस ने चार घंटे में किया बरामद

Youth India Times
By -
0

मुबारकपुर कस्बे से दोपहर में अचानक हो गये थे लापता
आजमगढ़। मुबारकपुर कस्बे से शुक्रवार की दोपहर में लापता हुए पांच बच्चों को पुलिस ने चार घंटे बाद सठियांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पास से बरामद कर लिया। मुबारकपुर कस्बा के पुरारानी निवासी बेलाल हसन ने पुलिस को सूचना दी की उसके आठ वर्षीय बेटे मो0 अरहम सहित मो0 शायान पुत्र मो0 फारूक उम्र 12 वर्ष, अब्दुल्ला असद पुत्र हेसाम अनवर उम्र 08 वर्ष, अदीब अनवर पुत्र शफीउज्जमा उम्र 07 वर्ष, मो0 जीशान पुत्र फिरोज अहमद उम्र 10 वर्ष निवासी ग्राम पूरारानी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ कहीं लड़के लापता हो गए हैं। काफी तलाश के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चला है। एक साथ पांच बच्चों के लापता होने की जानकारी होने पर पुलिस भी परेशान हो गई। बच्चों की तलाश में जुट गई। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बरामदगी के लिए योजना बनाई गई। डिजिटल वालंटियर, अन्य सोशल मीडिया/वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सूचना प्रसारित की गई। इसके बाद सूचना मिली की कुछ बच्चे सठियांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर घूम रहे हैं। उपनिरीक्षक राजेश कुमार सूचना पर मौके पर पहुंचे और लापता लड़कों को बरामद करते हुए परिजनों को सौंप दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)