आजमगढ़ : यूनियन बैंक की शाखा में लगी आग

Youth India Times
By -
0

कंप्यूटर सहित अन्य सामान जलकर राख
आजमगढ़। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा मोहम्मदपुर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के चलते शाखा प्रबंधक का कंप्यूटर सहित मेज पर रखे अन्य सामान जलकर नष्ट हो गए।
जानकारी के मुताबिक मोहम्मदपुर बाजार स्थित यूनियन बैंक की शाखा में सुबह 6:30 बजे बैंक के खिड़की की तरफ से धुआं निकलने लगा जिसको देखकर बाजार वासियों द्वारा पुलिस को 112 नंबर पर सूचना दी गई। आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग के साथ बैंक के कर्मचारियों को दी गई। जानकारी पाकर बैंक मैनेजर रवि चौधरी और बैंक के अन्य स्टाफ तत्काल मौके पर पहुंचे और खोलकर देखा तो शाखा प्रबंधक के टेबल पर रखा हुआ कंप्यूटर और अन्य सामान जैसे टेलीफोन और पंखा जलकर खाक हो गया। घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। शाखा प्रबंधक ने बताया कि घटना के बाबत बैंक के उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)