आजमगढ़ : प्रद्युम्न सिंह बने विश्व हिन्दू परिषद गौरक्षा आर्यमगढ़ के जिला संयोजक

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। मऊ के गृहस्थ प्लाजा में रविवार को आयोजित विश्व हिन्दू परिषद गौरक्षा विभाग गोरक्षप्रान्त की एकदिवसीय प्रांतीय कार्यकर्ता योजना बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर गुरुप्रसाद सिंह, केंद्रीय मंत्री विहिप वासदेव जी पटेल एवं प्रान्त प्रमुख गौरक्षा सतीश राय की उपस्थिति में जहानागंज धरवारा के निवासी प्रद्युम्न सिंह को जिला संयोजक नियुक्त किया गया।
प्रद्युम्न ने प्रान्त एवं राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आर्यमगढ़ में गोरक्षा विभाग के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए और मजबूती से कार्य किया जाएगा। गांव गांव में युवाओं की टीम खड़ी कर ग्रामीणों को जैविक खेती, गौआधारित ग्रामीण उद्योगों एवं देशी गाय के महत्व को समझाया जाएगा।
प्रांतीय योजना बैठक में बजरंगदल के प्रांत सह संयोजक गौरव रघुवंशी, प्रान्त उपाध्यक्ष दीनानाथ सिंह, जिलाध्यक्ष गोरक्षा मनोज जी समेत अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)