रिपोर्ट-सरदार रोशन सिंह पीडीडीयू नगर (चंदौली)। पुलिस अधीक्षक चंदौली अंकुर अग्रवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने के क्रम वह दिए गए निर्देश के अनुपालन में चक्रघट्टा प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन में चकर्घट्टा पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों के विरुद्ध किए जा रही गिरफ्तारी की कार्रवाई के क्रम में चकर्घट्टा पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त संतोष कुमार जनपद चंदौली निवासी को गिरफ्तार किया। जिस पर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।