सुर सरिता संस्था में प्रतिभागियो द्वारा रचे हाथ मेंहदी रंगोली की प्रतियोगिता सम्पन्न
By -Youth India Times
Friday, June 30, 2023
0
रिपोर्ट-सरदार रोशन सिंह पीडीडीयू नगर। सुर सरिता संस्था द्वारा सफलता के 25 वे वर्ष में चलाए जा रहे मैनाताली स्थित पुलिस चौकी के समीप ब्रह्मर्षि देवराहा बाबा स्कूल के प्रांगण में निशुल्क 47 दिवसीय ग्रीष्मकालीन रंग कार्यशाला प्रशिक्षण शिविर में दिन शुक्रवार को रचे हाथ मेंहदी व रंगोली बनाओ की प्रतियोगिता कराई गई।जिसमे कुल 30 प्रतिभागियों ने भाग लेकर बहुत ही सुंदर तरीके से हाथो में मेंहदी रचकर,फर्श पर रंगोली बनाकर अपने प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया। प्रथम,द्वितीय एवम तृतीय अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागीयो का नाम प्रशिक्षिका श्रेया केसरी व किरन कुमारी ने अपने पास सुरक्षित रख लिया है।रंग कार्यशाला का 3 जुलाई दिन सोमवार को 4.00 से रात्रि 8.00 तक अग्रवाल सेवा संस्थान में,4 जुलाई दिन मंगलवार को 12.00 से सायंकाल 4.00 तक कैम्प कार्यालय मेंष्दो दिवसीय समापन समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रमष्में मुख्य अतिथि रमेश जायसवाल विधायक पीडीडीयू नगर,विशिष्ठ अतिथि सोनू किन्नर नगर पापिका चेयरमैन के कर कमलों द्वारा सभी विजई प्रतिभागियों को मंच पर प्रमाण पत्र,स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।कार्यक्रम अतिथि कुमारी गीता मौर्या,कुमारी आरती,श्रेया केशरी प्रशिक्षिका व समाज सेवीका ने सभी प्रतिभागियों का हौसला बुलंद करते हुए कहा की 25 साल से लगातार किसी संस्था को निस्वार्थ सेवा भाव से समर कैम्प के माध्यम से चलाना बहुत ही कठिन कार्य होती है। यहां आप लोगो को विभिन्न प्रकार के लोक कलाओं की शिक्षा निशुल्क दी जा रही है। इसका आप लोग अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाए और सीखने के बाद अपने भविष्य में जीवकोपार्जन का साधन भी बना सकती है। सुर सरिता संस्था आप सभी के अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर निकालकर निखारने के साथ साथ मंच पर कार्यक्रम करने का मौका भी प्रदान करती है। सुर सरिता संस्था नगर की एक चर्चित संस्था है जिससे कारण नगर का भी नाम रौशन हो रहा है। आप लोग भी सीख कर आगे बढ़े माता पिता का नाम रौशन करे।संचालन भजन गायक अशोक सिद्धार्थ केसरवानी सुर सरिता संस्था सचिव,जिलाध्यक्ष चंदौली, राष्ट्रीय संगठन मंत्री व प्रदेश मंत्री केसरवानी वैश्य समाज उत्तर प्रदेश ने किया।