चेस टुर्नामेण्ट का हुआ आयोजन

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-रोशन सिंह
पीडीडीयू नगर। पीडीडीयू नगर के एक प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानश्ड्रीम गुरुकुलश्में चेस टुर्नामेण्ट का आयोजन किया गया।जिसमें लगभग 125 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।प्रतियोगिता का उद्घ्घाटन सनबीम ग्रुप के डायरेक्टर हर्ष मधोक ने किया जिसमे मुख्य रूप से डा अनिल यादव,दीपक ओझा, डिंपल सिंह,आशीष विद्यार्थी, अरविन्द-त्रिपाठी,आसुतोष त्रिपाठी,सारिका दुबे,सोनू सिंह,मुख्तार खान,आशीष जायसवाल,समस्त ड्रीम गुरुकुल की टीम उपस्थित रही।इस मौके पर हर्ष मधोक ने संस्थान का बहुत आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसी प्रतियोगिताए एक अच्छे समाज की देन है और इसको आयोजित करने के लिए संस्था के डायरेक्टर अंकित पाण्डेय को बधाई दी।वही अनील यादव,डिंपल सिंह, दीपक ओझा ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और संस्था को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।संस्था के डायरेक्टर अंकित पाण्डेय ने कहा की ऐसी प्रतियोगिताओं का उद्देश्य समाज में इसको लेकर जागरुकता फैलाना है। क्योंकि दिमागी संतुलन के लिए ऐसे के खेल बहुत जरूटी होते हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)